ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. क्योंकि कंपनी भारत में कार्यरत कर्मचारियों को स्पेशल बोनस देगी. न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक खबर के मुताबिक कंपनी की तरफ से नियमित कर्मचारियों को 6300 रुपए और पार्ट टाइम कर्मचारियों को 3150 रुपए का स्पेशल बोनस दिया जाएगा.
ये कर्मचारी आएंगे दायरे में
कंपनी की तरफ से ब्लॉगपोस्ट के जरिए दी गई जानकारी के मुताबिक इस बोनस का लाभ उन सभी कर्मचारियों को मिलेगा, जिन्होंने ने 16 अक्टूबर 2020 से 13 नवंबर 2020 के बीच ज्वॉइन किया है.
अमेजन वर्ल्डवाइड ऑपरेशंस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट डेव क्लार्क ने बताया कि भारत में कार्यरत कर्मचारियों को बोनस दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम अपनी टीम के प्रति आभारी हैं, जो अपने कम्यूनिटी की सर्विस में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
प्रेसिडेंट डेव क्लार्क ने कहा कि भारत में कार्यरत कर्मचारियों को बोनस देने के लिए कंपनी 75 करोड़ डॉलर अमाउंट इन्वेस्ट कर रही है. जो कि सरकारी रेगुलर पे से अलग है. आपको बता दें कि भारत में अमेजन करीब 1 लाख लोगों को रोजगार मुहैया कराती है.