प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में स्थित भारतीय हथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान यानि इंडियन इंस्टीट्यूट आफ हैंडलूम टेक्नोलाजी (IIHT) में बीटेक इन हैंडलूम एंड टेक्सटाइल टेक्नोलाजी कोर्स शुरू होने जा रहा है. इसके लिए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षण परिषद से स्वीकृति भी मिल गई है और यहां पर क्लास रूम, लैब जैसी तैयारी भी पूरी कर ली गई है. अगले साल से इसमें जेईई के माध्यम से दाखिला भी शुरू होने जाएगा. शुरुआत में यहां 60 सीटों पर छात्रों का दाखिला लिया जाएगा.
2015 से ही चल रही थी कवायद
1960 के दशक से पहले इंडियन इंस्टीट्यूट आफ हैंडलूम टेक्नोलाजी राज्य के अधीन था. इसके बाद डिप्लोमा कोर्स के साथ इसका संचालन केंद्र सरकार करने लगी. फिलहाल यहां 65 सीटों पर डिप्लोमा और 18 सीटों पर पोस्ट डिप्लोमा कोर्स चल रहा है. बी टेक इन हैंडलूम एंड टेक्सटाइल टेक्नॉलजी कोर्स के लिए यहां 2015 में ही पहल शुरू कर दी गई थी, जिसके लिए वस्त्र मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा गया था. उस वक्त मूलभूत ढांचा तैयार नहीं होने की वजह से मानक और कमियों को पूरा कर फिर से प्रस्ताव भेजा गया. बीटेक डिग्री कोर्स शुरू करने के लिए इसी साल जून में एआइसीटीई से स्वीकृति मिल गई. हालांकि कोरोना के कारण इस साल यह कोर्स शुरू नहीं हो पाया.सेलम के बाद यह देश का दूसरा संस्थान होगा जहां यह कोर्स शुरू होने जा रहा है.
दाखिले में हो सकता है राज्य का कोटा
बीटेक कोर्स के लिए यूं तो अखिल भारतीय स्तर पर दाखिला होता है, लेकिन इस कोर्स में दाखिले के लिए राज्य का भी कोटा हो सकता है. इसकी प्रवेश परीक्षा एकेटीयू या यूपीटीयू से भी हो सकती है.